CSK vs PBKS, IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

इसमें शिखर धवन के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. कोहली ने चेन्नई के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. यह रिकॉर्ड धवन अपने नाम कर सकते हैं. इस मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा.

अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम की इस सीजन में खराब शुरुआत हुई है. सीएसके को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर ने वह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. जबकि दूसरे मैच में सीएसके को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 6 विकेट से हराया था. लेकिन इस मुकाबले में सीएसके जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी.

पंजाब किंग्स की बात करें तो उसकी शुरुआत अच्छी रही है. पंजाब ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में पंजाब को 206 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया था. हालांकि पंजाब को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हराया था.

अगर आईपीएल 2022 की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो चेन्नई 8वें स्थान पर है. जबकि पंजाब 7वें नंबर पर है. पॉइंट टेबल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है. राजस्थान ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है.

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में हुआ एक बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी

पंजाब की प्लेइंग इलेवन में हुए कई बदलाव
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा