आशुतोष तिवारी,रीवा। उर्स में कव्वाल शरीफ परवाज के बिगड़े बोल के बाद एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। रीवा में एक भाजपा नेता के बिगड़े बोल जमकर वायरल हो रहे है। महामंत्री गौरव तिवारी ने कव्वाल शरीफ को जवाब देते गए विवादित शब्द बोल गए। गौरव ने भरे मंच से कहा कि राष्ट्रवादी मुसलमान भी बीजेपी के साथ है, इसलिए बाबर और औरंगजेब की औलाद देश का कुछ नहीं बिगाड़ सकेगी। कहा कि रीवा में आये कव्वाल की भाषा हैदराबाद के दलाल की भाषा थी। इस बयान से सियासी पारा चढ़ गया है।

गौरतलब है कि रीवा जिले के मनगवां में 28 मार्च को कव्वाल शरीफ ने कहा था कि मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह जी कहते हम हैं। अगर गरीब नवाज चाह ले तो हिंदुस्तान कहां था, कहां है, कहां पर बसा था पता नहीं चलेगा। इस बयान के बाद आखिरकार एमपी पुलिस ने कव्वाल और आयोजक पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आईपीसी की 505, 153, 298 धाराओं पर मामला दर्ज किया है। आरोपी शरीफ परवाज की गिरफ्तारी के लिए यूपी के लखनऊ शहर टीम भेजी गई है।

बता दें कि बीजेपी नेता गौरव हिन्दू नववर्ष के अवसर पर 3 अप्रैल को रीवा जिले के मऊगंज में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच कव्वाल के विवादित बयान के प्रतिउत्तर में उन्होंने उक्त बातें कह दी। उनके उक्त बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus