दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से कार, बाइक, मोबाइल फोन और 76 हजार 500 रुपए कैश बरामद किया है. इलाके में लंबे समय से जुए का खेल चल रहा था. पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है.

नंदिनी पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम अहिवारा रायपुर रोड में दुखु राम साहू के घर के पीछे बाड़ी में एकजुट होकर जुआ खेलने की शिकायत पर पुलिस ने दबिश दी.

जहां से सुपेला निवासी रवि साव,विश्व जीत साहु, शिवशंकर सिह , गणेश प्रसाद, टिकेश यादव, आशीष कुमार ,कमल देवागन , अख्तर अली और नंदिनी निवासी अशोक साहु , संदीप शर्मा , प्रदीप, दुखु राम, नितेश को पकड़ा गया.

जुआरियों के पास से पुलिस ने ताशपत्ती और नगदी 76 हजार 500 रुपए बरामद किया है.  इसके अलावा कार सीजी 07 एमबी 4034, 2 बाइक, 1 स्कूटी , 12 नग मोबाइल को जब्त किया है. लंबे समय से यहां पर जुआ का अवैध कारोबार चल रहा था.

जुआरी पुलिस की सूचना मिलते ही फरार हो जाया करते थे, लेकिन रविवार को दबिश देने के पूर्व पुलिस ने प्लान तैयार कर अचानक दबिश दी, जिससे जुआरियों में हडकंप मची हुई है.