गोरखपुर. गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर रविवार की देर शाम धारदार हथियार लेकर सिरफिरे ने हमला कर दिया. ताबड़तोड़ प्रहार कर उसने दोनों जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और 10 मिनट तक वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से जूझता रहा.

 लोगों की मदद से सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को धर दबोचा. इस दौरान वह भी घायल हो गया. आशंका जताई जा रही है कि उसका एक साथी था, जो भाग निकला. पकड़ा हमलावर कैंट क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस का निवासी है.

गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा में 20वीं बटालियन पीएसी के जवानों की डयूटी लगी है. रविवार की देर शाम तकरीबन 7.20 बजे कांस्टेबल गोपाल गौड़ और कांस्टेबल अनिल पासवान मुख्य द्वार पर तैनात थे. थोड़ी दूरी पर सिपाही अनुराग और एलआइयू में तैनात जवान अनिल गुप्ता भी खड़े थे. एक सिरफिरा हाथ में बांकी लेकर पहुंचा और कुर्सी पर बैठे पीएसी जवान गोपाल से राइफल छीनने लगा. गोपाल ने उसे काबू करने की कोशिश की तो उसने कमर में लगी बांकी निकाल कर उस पर हमला कर दिया. इसके बाद पीएसी जवान अनिल पासवान भी घायल हो गया.

अहमद मुर्तुजा अब्बासी नाम है हमलावर का

हमलावर वहां से हथियार लिए मंदिर गेट के अंदर घुस गया. वहां पुलिस के जवान अनुराग पर भी हमला कर दिया. बाद में लोगों की मदद से सुरक्षाकर्मियों को उसे धर दबोचा. हमलावर ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम अहमद मुर्तुजा अब्बासी पुत्र मनीर निवासी सिविल लाइंस गोरखपुर बताया है.

बैग से मिला पैनकार्ड व एयरलाइंस का टिकट

पुलिस ने घटनास्थल से एक बैग बरामद किया है जो अहमद मुर्तुजा अब्बासी का बताया जा रहा है. बैग से पुलिस को पैनकार्ड, दाव (धारदार हथियार), लैपटाप और एयर टिकट मिला है. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में मालूम हुआ है कि अहमद मुर्तुजा अब्बासी ने मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उसके पिता मुनीर अहमद भी इंजीनियर हैं. पहले पूरा परिवार मुंबई में ही रहता था.