श्रावस्ती. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्रावस्ती के प्राइमरी स्कूल के बच्चों को अपने हाथ से भोजन परोसकर खिलाया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया. कोरोना की वजह दो साल बाद एक बार फिर इस अभियान की शुरुआत की गई है.
यह अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा. बच्चों को भोजन करवाते हुए सीएम योगी काफी खुश नजर आ रहे थे. इस दौरान प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे. इसके पहले स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ के मौके पर सीएम ने कहा कि शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने के लिए बेसिक शिक्षा को अच्छा बनाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से स्कूलों को गोद लेने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें – UP BOARD PAPAER LEAK : मास्टरमाइंड निर्भय नारायण सिंह और सहयोगी गिरफ्तार, अंग्रेजी पेपर की फोटो कॉपियां बरामद
उन्होंने कहा कि हम-आप मिलकर शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेंगे. शैक्षिक सुधार में शिक्षकों के साथ जनप्रतिनिधि और नागरिक भी अपना योगदान दें. उन्होंने सभी नवनिर्वाचित विधायकों से एक-एक स्कूल गोद लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अपने गोद लिए स्कूल में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले परिषदीय स्कूलों की हालत बहुत बुरी थी. यहां पढने-लिखने का माहौल ठीक नहीं था.