ललित सिंह, राजनांदगांव। IPL शुरू होने के साथ ही सटोरियों की पौ बारह हो गई है. पंजाब किंग्स विरूद्ध चेन्नई सुपर किग्स के बीच IPL में खेले जा रहे मैच में सट्टा खिलाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लालबाग पुलिस ने एक सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1 लाख 70 हजार रुपए के सट्टा-पट्टी व मोबाइल सहित 2040 रुपए नगद जब्त किया गया. आरोपी को हिरासत में लेने के साथ अपराध क्रमांक 193/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
नवरात्रि पेट्रोलिंग ड्यूटी के थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत को जरिए मोबाइल सूचना मिली कि अटल आवास पेण्ड्री निवासी बबलू उर्फ करीम मुगल आईपीएल सट्टा खिला रहा है. सूचना तस्दीकी पर पेट्रोलिंग पार्टी के प्रआर महेन्द्र बंसोड़ व चालक राजेश श्रीवास्तव को सूचना तस्दीक के लिए भेजा. दोनों ने गवाहों के जरिए 100-100 रुपए के दो नोट चिन्हित कर आरोपी करीम मुगल के पास सट्टा लगाने के लिये भेजा.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : IPL 2022 के 11वें मुकाबले में इस बल्लेबाज ने जड़ा सीजन का सबसे लंबा छक्का, देख के भौचक्के रह गए…
लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में कुछ समय उपरांत छापामार कार्रवाई की. पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना परिचय अटल आवास, पेण्ड्री निवासी बबलू उर्फ करीम मुगल पिता इजराईल मुगल (25 वर्ष) के तौर पर दिया. आरोपी के कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपए के सट्टा-पट्टी व मोबाइल सहित 2040 रुपए नगद जब्त कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया. आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 193/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : सेंधा नमक उपवास में ही क्यों, शामिल करें हर रोज… ये है वजह
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक