दुर्ग. पुलिस सटोरियों पर पूरी मुस्तैदी से निगरानी बनाए हुए है. सट्टे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए दुर्ग पुलिस अभियान हंटर चला रही है. जिसके बाद अब पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है.
बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी एन मीणा के दिशा निर्देश पर पुलिस सटोरियों और खाईवालों पर लगातार शिकंजा कसते हुए नजर आ रही है. SSP द्वारा आईपीएल ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के माध्यम से जुआ, सट्टा खिलाने वाले खाईवालों और संचालकों पर नकेल कसने अभियान हंटर चलाया गया है. जिसके तहत लगातार कार्रवाई जारी है.
जानकारी के अनुसार देश छोड़ जाने वाले 2 सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. पुलिस ने स्मृति नगर के अपराध क्रमांक 179/2022 धारा 306, 34 भादवि के प्रकरण के आरोपी अभिषेक गौर पिता भरत गौर को और भिलाई नगर के अपराध क्रमांक 544/2021 धारा 342, 384, 386, 34 भादवि के प्रकरण के आरोपी पुष्पेंद्र कुमार पारख उर्फ रिकी पारख पिता रूपचंद पारख को लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. जिसकी जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो को दी गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें