VIRAL NEWS: इन दिनों पाकिस्तान में सियासी उठापटक का दौर चल रहा है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक के बाद एक चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. इस बीच पंजाब प्रांत के विधानसभा से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसे देख कर हर कोई हक्का-बक्का रह गया. दरअसल, पंजाब विधानसभा में कुछ महिला विधायक नए नेता को चुनने को लेकर एक दूसरे से भिड़ गईं.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
विधानसभा में महिला विधायकों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. मीडिया में इस वीडियो और खबर ने खूब सुर्खियां बंटोरी. पाकिस्तानी मीडिया के डॉन न्यूज ने भी इस वीडियो को साझा किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे विधानसभा में महिलाएं एक दूसरे से भिड़ गईं.
हुआ कुछ यूं कि रविवार को पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाया गया था, जिसमें नए नेता और मुख्यमंत्री का चुनाव होना था. मगर नेशनल असेंबली की तरह पंजाब में भी वोटिंग कराए बिना ही 6 अप्रैल तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई. यहीं से बवाल शुरू हो गया. देखते ही देखते सरकार और विपक्ष के विधायकों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई. कुछ महिला विधायक भिड़ गई.
सत्ता पक्ष की विधायक और विपक्ष की विधायक आमने सामने आ गई. दोनों तरफ से एक दूसरे को धक्का देने का सिलसिला शुरू हो गया और देखते ही देखते बवाल बहुत बढ़ गया. सदन में विधायकों एक दूसरे पर चिल्लाना शुरू कर दिया. इस बीच पीटीआई के पूर्व सूचना सचिव उमर सरफराज चीमा को पंजाब का नया गवर्नर बनाया गया है.