हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित प्रकाश नगर में दो बच्चियों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। चोइथराम सब्जी मंडी के पास झोपड़ी में सोमवार-मंगलवार दरमियानी देर रात आग लग गई। आग लगने के बाद बड़े लोग बाहर निकलकर आ गए। लेकिन 6 साल की मासूम और चार साल की नंदी अंदर ही छूट गई। हादसे में मम्मी-पापा के सामने दोनों बच्चियां जिंदा जल गई। साथ ही घर में मौजूद चार से पांच बकरियां आग की चपेट में आ गई। मृतिका के पिता ने बहन और जीजा पर आग लगाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र मौके पर पहुंचे। दोनों के शव को देर रात जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
चोइथराम सब्जी मंडी के पास बने प्रकाश नगर की झोपड़ी में लगी भीषण आग की चपेट में आने से दो मासूम बच्चियां की मौत हो गई। फायर की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी। फायर की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और शव को बाहर निकाला।
अपना एमपी बनेगा आत्मनिर्भरः सीएम शिवराज आज मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना करेंगे लॉन्च, युवाओं को बिजनेस करने के लिए 1 लाख से 50 लाख तक लोन देगी सरकार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिवार के लोंगो ने जीजा ओर बहन पर घर में आग लगाने का आरोप लगा है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि जीजा कमल और बहन बरखा से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। जीजा ने धमकी दी थी जिसके बाद जीजा कमल ने घर में आग लगाई है। पूरे मामले में पुलिस का साफ कहना है घटना की एफएसएल टीम जांच कर रही है। घटना दुर्घटना वर्ष भी हो सकती है और अगर किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें