शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने सुशासन की रिपोर्ट प्रस्तुत की है. वहीं सीएम ने उज्जैन के गौरव दिवस पर कैबिनेट के सदस्यों ने प्रसंशा की. साथ ही माखन नगर के गौरव दिवस की जानकारी दी.

https://youtu.be/8K1-qKI3xH8

एमपी में धूम-धाम से मनाई जाएगी रामनवमी

कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्यण लिया गया. सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि रामनवमी वृहत स्तर पर मनाई जाएगी। चित्रकूट और ओरछा में रामनवमी के मुख्य कार्यक्रम किए जायेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी प्रमुख राम मंदिरों में उत्साह से रामनवमी मनाई जाएगी।

युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन दिलाएगी सरकार

मध्य प्रदेश के युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लागू करने जा रही है। आज की कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को उद्यम क्रांति योजना की खासियत बताई गई. मीटिंग में उद्यम क्रांति योजना का प्रेजेंटेशन हुआ. आज ही सीएम शिवराज योजना की शुरुआत करेंगे। इसके तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए 50 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus