शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ (mukhyamantri udyam kranti yojana) का शुभारंभ कर दिया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे, इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में हुए एक कार्यक्रम सीएम शिवराज ने योचना लॉन्च किया। इस दौरान शिवराज कैबिनेट के अधिकतर मंत्री मौजूद रहे। इसे युवाओं को मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी सौगात माना जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया। योजना का शुभारंभ करने के बाद सीएम शिवराज ने योजना से लाभान्वित युवाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की।
सीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मांगने वाले नहीं देने वाले बनो। सीएम ने इस दौरान महीने के एक दिन को रोजगार दिवस के रूप में घोषणा की। सीएम ने कहा कि स्वरोजगार के लिए 2 महीने में 10 लाख लोगों को जोड़ा गया है। इसके लिए मैं बैंकर्स को धन्यवाद देता हूं। अलग बात है मैं कभी-कभी खिंचाई भी कर देता हूं
सीएम ने कहा कि रोजगार के तीन रास्ते हैं। हजार लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई है। सभी विभागों में सरकारी पद भरे जाएंगे। सरकार जगार के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है। 0 से ज्यादा नई इकाइयां लगी है। आने वाले दिनों में लाखों रोजगार मिलेंगे।
योजना के तहत राज्य के करीब एक लाख युवाओं को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं युवाओं को बिजनेस करने के लिए सरकार योजना के जरिए 1 लाख से 50 लाख तक लोन देगी। योजना के हितग्राहियों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में हर साल 3 फीसदी ब्याज अनुदान के रूप में दिया जाएगा। साथ ही बैंक ऋण गारंटी भी अधिकतम 7 साल के लिए सरकार द्वारा ही दी जाएगी।
योजना की ये होंगी शर्तें
स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत लोन लेने वाले युवाओं का न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही आवेदक की उम्र 18-40 साल के बीच होनी चाहिए। विनिर्माण इकाई और उद्यम लगाने वाले युवाओं को सरकार एक लाख से लेकर 50 लाख तक की सीमा का लोन उपलब्ध कराएगी। वहीं सेवा क्षेत्र के लिए एक लाख से 45 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। केवल नए उद्यमी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनका पहला से ही कोई व्यवसाय है, वो लोग इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय भी 12 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें