शब्बीर अहमद,भोपाल। आज शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पहली ट्रेन में मुख्यमंत्री और सभी मंत्री काशी विश्वनाथ में पूजा-अर्चना करने और गंगा में डुबकी लगाने जाएंगे. मंत्रियों को अलग-अलग ट्रेनों का जिम्मा दिया गया है. 18-19 अप्रैल को तीर्थ दर्शन यात्रा पर कैबिनेट मंत्री के एक साथ जाने को लेकर निर्णय लिया गया कि अब मंत्री अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग ट्रेन से जाएंगे.
शिवराज कैबिनेट ने उज्जैन में देश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने को स्वीकृति दी है. उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क खोलने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. यह देश का सबसे बड़ा डिवाइस पार्क होगा. 360 एकड़ में उज्जैन और देवास के बीच बनेगा. यहां पर 40 हजार करोड़ को निवेश आने की संभावना है.
इसके अलावा प्रदेश के 5 नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना का प्रशासकीय मंजूरी दी गई. इसमें भोपाल के बैरसिया, सीहोर के आष्टा, धार के तिलगरा और रतलाम और नरसिंहपुर में मंजूरी दी गई है. इन औद्योगिक क्षेत्रों से 32 हजार करोड़ से अधिक का निवेश रुपए से ज्यादा के निवेश आने की संभावना है.
विधि विभाग में अभिभाषकों के पुस्तकालय के लिए 2 लाख रुपए मंत्री और मुख्यमंत्री 5 लाख रुपए की राशि का निर्णय लिया है. वहीं ग्रामीण विकास बैंकों में अंश पूंजी और राज्यांश की हिस्सेदारी देने का फैसला लिया गया है. जिससे क्षेत्रीय बैंकों की 1072 शाखाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा. नकरीय निकायों में 10 साल से पुरानी गाड़ियां हटाई जाएगी. नई फायर ब्रिगेड गाड़िया खरीदी जाएगी. इसका भी निर्णय लिया गया है.
इसके अलावा पशुओं के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा के बाद अब पशु पालकों को 0 प्रतिशत ब्याज पर सरकार लोन उपलब्ध कराएंगी. इसमें पशु पालक गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी समेत अन्य का पालन कर सकेंगे. वहीं छिंदवाड़ा के राजा शंकर शाह विश्विवाद्यालय में शामिल बैतूल जिले को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में शामिल करने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है.
कन्या विवाह और कन्या निगाह योजना में 55 हजार रुपए की राशि कैबिनेट ने स्वीकृत करने का तय किया है. इसमें 6 हजार रुपए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए और 11 हजार रुपए बेटी के हाथ में नगद दिए जाएंगे. बाकी 35 हजार रुपए की राशि से गृहस्थी का गुणवत्तापूर्ण सामान दिया जाएगा.
- जबलपुर उच्च न्यायालय में 5 पदों के लिए मंजूरी मिल गई है.
- अभिभाषक को तंगी से उभारने के लिए पुस्तकालय में सभी मंत्री 2 लाख और मुख्यमंत्री 5 लाख देंगे. 40 हजार करोड़ के निवेश आने की संभावना है.
- 5 नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना को मंजूरी मिल गई है. बैरसिया, सीहोर के आष्टा, धार के तिलगरा, रतलाम और नरसिंहपुर में औद्योगिक क्षेत्र लगाए जाएंगे.
- देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क होगा. उज्जैन देवास के बीच में 360 एकड़ में निर्माण होगा.
- बालाघाट जिले के 55 गांव में भी सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिली है. पाइप लाइन से सिंचाई होगी.
- पशुपालकों के लिए बड़ी सौगात मिली है. पशु खरीदने के लिए 0% ब्याज पर सरकार लोन देगी. जानवरों के लिए भी टेलीमेडिसिन सेवा शुरू होगी.
- 10 साल से ज्यादा पुरानी सरकारी गाड़ियां हटाई जाएंगी. नई फायर गाड़ियां खरीदी जाएंगी.
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह और मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना के लिए 55 हजार की राशि स्वीकृत हुई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें