प्रीत शर्मा,मंदसौर। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री और मंदसौर जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का स्वागत करने से नाराज कुछ लोगों ने एक युवक की बेरहमी पिटाई कर दी. पीड़ित युवक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी करते रहता है, काफी सक्रिय रहता है. मारपीट करने की एक वजह ये भी है. चरणजीत सिंह ने युवक से कहा कि तुम हमसे पहले मंत्री का स्वागत करोगे. इस मामले में मंदसौर बीजेपी विधायक ने पीड़ित युवक के साथ मिलकर एसपी से शिकायत की है. संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग भी की है.

चोर-पुलिस की गंगा में डुबकी: UP में आरोपी को पकड़ने के बाद MP पुलिस चोर के साथ कर रही थी गंगा स्नान, अब SP ने थमाया नोटिस, इधर जनसुनवाई में खून से लथपथ पहुंचा कोटवार

दरअसल सोमवार मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव मंदसौर के ग्रामीण क्षेत्र में दौरे पर थे. उसी दौरान ग्राम सगवाली के समीप मंत्री का स्वागत किया गया था. इसी से नाराज होकर चरणजीत सिंह ने पीड़ित युवक चंद्रराज सिंह के साथ रात में घर लौटने के दौरान कुछ लोगों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की. जिससे पीड़ित को काफी चोट भी आई है.

पंडित बोला बहू की 5 बेटियां होंगी: दो बेटी की जन्म के बाद ससुराल वाले करने लगे प्रताड़ित, अब घर से भगा रहे, बच्चों के साथ थाने पहुंची पत्नी, CG की लक्ष्मी की MP में हुई है शादी

आज सुबह जब पीड़ित युवक ने इसकी जानकारी बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया को दी. तब उन्होंने खुद एसपी से मिलकर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी चरणजीत सिंह आदतन अपराधी है.  इस पर मंदसौर के भावगढ़ थाने में कई मुकदमे भी दर्ज है.

मौत बनी गोद भराई की रस्म: ट्रैक्टर और कार की जोरदार भिंड़त, 2 लोगों की मौके पर मौत 4 जख्मी, गोद भराई करने जा रहा था परिवार, ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही हुई उजागर

बता दें कि प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मंदसौर के सर्किट हाउस पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए थे. प्रभारी मंत्री ने मंदसौर में स्थापित महाघंटे, सहस्त्र शिवलिंग मंदिर के निर्माण को भी देखा और पीआईयू विभाग को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus