लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. सोमवार इस बार गर्मी का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने अधिकतम पारा 41 डिग्री दर्ज किया. न्यूनतम 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग ने बताया कि छह दिनों में पारा 43 डिग्री तक पहुंचेगा. राजधानी लू की चपेट में आ गई है. सोमवार सुबह से गर्मी थी. सुबह नौ बजे ही पारा 27 डिग्री पहुंच गया था. दोपहर तीन बजे पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. राजधानी में इन गर्मियो में पहली पारा पारा 29 मार्च को 40.8 पहुंचा था.

इसे भी पढ़ें – गर्मी में चेहरे को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा फायदा…

मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों उत्तर-पश्चिम गर्म हवाएं चल रही हैं. जो पाकिस्तान से होते राजस्थान के रास्ते यूपी की ओर आ रही हैं. अगले छह दिनों का जो अलर्ट जारी किया उसके मुताबिक मंगलवार से आठ अप्रैल तक पारा 42 डिग्री रहेगा. 9 और 10 अप्रैल को 43 डिग्री पहुंच जाएगा. लू का कहर जारी रहेगा.