
रायपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने रविवार को बस्तर में हुई नक्सली वारदातों पर ट्वीटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. टीएस सिंहदेव ने इस तरह के मामलों में सरकार को विफल बताया है. अपने ट्वीटर पर टीएस सिंहदेव ने एक पोस्टर रिलीज़ की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे खुद परिवर्तन यात्रा के भुक्तभोगी हैं. जिसमें खुफिया तंत्र की नाकामी के चलते कांग्रेस ने प्रदेश में अपना शीर्ष नेतृत्व खोया था.
उन्होंने आगे लिखा है कि सरकार इस तरह के मामलों में विफल है. गौरतलब है कि बस्तर में कल हुए नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे. जबकि दूसरी वारदात में निर्माण कार्य में लगे मुंशी की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. चार ड्राइवरों को अगवा कर लिया. टीएस सिंहदेव ने शहीद जवानों के परिजनों से कहा है कि वे दर्द समझ सकते हैं क्योंकि अपनों को खोने का एहसास ज़ेहन में है.
Being an eye-witness to the Parivartan Yatra attack,I can recount the experience of losing dear ones,believing the loss of precious lives could have been averted, had the State been vigilant with its security!#Sukma attacks reaffirm the continuing failure of the @BJPchhattisgarh! pic.twitter.com/HLzAQ7ujQn
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) February 19, 2018