अजयारविन्द नामदेव,शहडोल। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश पहुंचे हाथियों का दल शहडोल में डेरा जमाया हुआ है. जिले में बीते कुछ दिनों से हाथी विचरण कर रहे हैं, लेकिन अब हाथियों का आतंक भी देखने को मिल रहा है. हाथियों ने शहडोल जिले में 2 दिन में 5 लोगों की जान ले ली है. आज बुधवार को बांसा गांव में हाथियों के दल में पति-पत्नी और साली को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
दरअसल पिछले 4 दिन से हाथियों का दल शहडोल जिले के जयसिनहंगर वन परिक्षेत्र में घुसा हुआ है. आज 3 ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला. मृतकों में पति-पत्नी और साली शामिल है. एक दिन पहले चितरांव गांव में महुआ बिनने गए पति-पत्नी को कुचल दिया था. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी. हाथियों के दल ने गांव में लगी फसलों को रौंदा कर बर्बाद कर दिया.
जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र के ग्राम बांसा में 9 हाथियों का दल पिछले 4 दिन से विचरण कर रहा है. बुधवार सुबह बांसा गांव के ग्रामीण पति बल्ले सोह कंवर, पत्नी ललिता कंवर और उसकी साली बेबी कंवर को कुचल दिया. गांव वालों द्वारा शोर मचाने के बाद हाथियों का दल वहां से चला गया. इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंच गया.
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने अपना रोष व्यक्त किया. हाथियों के दल की आमद को लेकर आस पास के इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. वन अमला और पुलिस स्टाप हाथियों पर नजर बनाए हुए था. ग्रामीण क्षेत्रों की मुनादी की जा रही है. जंगल के तरफ नहीं जाने की समझाईस दी जा रही है. इसके बावजूद हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें