कतर में फीफा विश्व कप (Fifa World Cup) के विजेता को चमचमाती ट्रॉफी के साथ लगभग 316 करोड़ रुपये (42 मिलियन डॉलर) की राशि मिलेगी.

  यह रूस में हुए पिछले विश्व कप से 30 करोड़ अधिक है.  वहीं फीफा विश्व कप (Fifa World Cup) के  उपिवजेता को 226 करोड़ (30 मिलियन डॉलर) दिए जाएंगे. पहली बार विश्व कप किसी खाड़ी देश में होगा. दुनिया भर के 200 से अधिक देशों ने हर चार साल में आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए अपनी शुरुआत कर दी है, लेकिन मेजबान कतर सहित केवल 32 टीमें ही 2022 फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगी.

29 प्रतिशत इजाफा

विश्व कप की कुल इनामी राशि में पिछली बार की अपेक्षा 29 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. पिछली बार टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि करीब 2,700 करोड़ रुपये (400 मिलियन) थी जो इस बार बढ़ाकर लगभग 3,312 करोड़ रुपये (440 मिलियन डॉलर) कर दी गई है.

फीफा विश्व कप से जुड़ी इस बात से आप होंगे अंजान

विश्व फुटबॉल इतिहास में अब तक सिर्फ चार खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने पांच बार फीफा विश्व कप खेलने का कमाल किया है. ये दिग्गज हैं- इटली के गोलकीपर जियांलुइगी बुफोन (1998 से 2014), मैक्सिको के डिफेंडर रफेल मार्केज (2002 से 2018), जर्मनी के मिडफील्डर लोथार मथेउस (1982 से 1998) और मैक्सिको के गोलकीपर अंतोनियो कारबाजल (1950 से 1966).

 अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी, मैक्सिको के गोलकीपर गुइलेरमो ओकोआ और मिडफील्डर आंद्रेस गार्डाडो भी चार-चार बार फुटबॉल विश्व कप खेल चुके हैं. ऐसे में रोनाल्डो को नंबर.1 फुटबॉलर की रेस में टक्कर देने वाले लियोनेल मेस्सी भी इस विश्व कप खेलकर इस रिकॉर्ड लिस्ट में अपना शामिल करते नजर आ सकते हैं.