रायपुर। धमतरी के नगरी इलाके के अस्सीकन्हार गांव के नंगे पांव स्कूल जाते बच्चों की तस्वीर ने सेवानिवृत्त आईपीएस आरके विज को इतना उद्वेलित किया कि उन्होंने सोमवार को गांव पहुंचकर इन स्कूलों बच्चों को एक-एक जोड़ी चप्पल मुहैया कराई. आरके विज की इस पहल पर सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है.
अस्सीकन्हार गांव के बच्चों की नंगे पांव तपती दोपहरी में स्कूल जाते तस्वीर सामने आने के बाद अनेक संगठनों के साथ व्यक्तिगत स्तर पर मदद करने के लिए कई प्रस्ताव संबंधित स्कूल के साथ स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास आ चुके हैं.
बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि शासन की योजना के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों को गणवेश, पाठ्यपुस्तक के अलावा स्कूल में मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाता है. सेवानिवृत्त आईपीएस आरके विज ने आज स्कूली बच्चों को चप्पलों का वितरण किया. ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चों को जूते-चप्पल मुहैया कराया जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक