सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. ऑनलाइन परीक्षा घोषित होने के बाद विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने पहुंच रहे हैं. हालांकि परीक्षा फार्म भरने की डेट 2 महीने पहले ही निकल चुकी है. ये वो विद्यार्थी है जिन्होंने परीक्षा की तैयारी न होने के डर से परीक्षा फार्म ही नहीं भरा था. अब ऑनलाइन परीक्षा होता देख छात्र मौके पर चौका मारने को देख रहे हैं. अब तक 200 से ज़्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठने की अनुमति मांग चुके हैं.
दरअसल, इस साल भी ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी. ये उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. इसके पहले ऑफलाइन परीक्षा के लिए लगभग सभी विश्वविद्यालय कॉलेजों में टाइम टेबल जारी हो चुका था, जिसे रद्द कर ऑनलाइन परीक्षा लेने के लिए निर्देश जारी किया गया है. ऑनलाइन परीक्षा ऐसे विद्यार्थियों के लिए राहत साबित हो रही है जो सालभर पढ़ाई नहीं किए हैं. इसी डर में ऑफलाइन परीक्षा सोचकर कई विद्यार्थियों ने परीक्षा ड्रॉप करने का फैसला लिया था. लेकिन परीक्षा फार्म भरने के अंतिम तिथि के दो माह बाद अब 16 अप्रैल से परीक्षा है और विद्यार्थी अब जाकर परीक्षा फार्म भरने सीधे पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं.
इन्द्र कुमार साहू राजिम जीव विज्ञान, खेम सिंह भाटापारा, हिंदी एमए, डिगेश्वर पटेल राजिम ने बताया हम फार्म नहीं भर पाए थे, जब हम अपने महाविद्यालय पहुंचे तो वहां कहा गया कि यहां से हम आवेदन नहीं ले सकते हैं. आप लोग विश्वविद्यालय चले जाएं. जिसके बाद यहां हम आवेदन लेकर आएं है कि हमें परीक्षा में शामिल होने दिया जाए इसके लिए आवेदन दिया है और फार्म भी जमा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- कल्याण सिंह के नाम से जाना जाएगा लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट और बुलंदशहर मेडिकल कालेज
वहीं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गिरीश कांत पाण्डेय ने कहा कि इनको परीक्षा में बैठने दिया जाएगा या नहीं. इस पर अभी फैसला नही हुआ है, हालांकि इनका आवेदन हम ले रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें