राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा में चुनाव को लेकर नेता एड़ी चोटी एक कर रहे हैं. तीनों पार्टी के नेता वोटर्स को लुभाने में लगे हैं. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल भी खैरागढ़ चुनाव प्रचार करने गए हुए हैं. जहां CM बघेल बैक-टू-बैक तूफानी प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान सीएम बघेल ने पूर्व सीएम रमन पर चिटफंड घोटाला मामले में जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चिटंफंड कंपनी खुलवाकर किसानों को लूटा, अब हमारी सरकार गांवों की तस्वीर बदल रही है.

दरअसल, खैरागढ़ उपचुाव में मतदान के लिए अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं. 6 दिन बाद सातवें दिन 12 अप्रैल को यहां मतदान होंगे, जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार काफी तेज कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से सीएम भूपेश बघेल ने खुद मोर्चा संभाल रखा है. वो लगातार इस विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के स्टार प्रचारकों पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल कोआड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ को दिलाविया करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं किसानों को राहत पहुंचाने के लिए जो भी हो करूंगा.

सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ विधानसभा के बीजलदेही गांव चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार किसान और मजदूरों की सरकार बनी है. किसान आज कर्ज से मुक्त होकर, आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं.

सीएम बघेल ने कहा कि गोधन न्याय योजना ने गौपालकों की आर्थिक उन्नति की. ग्रामीण आद्योगिक पार्क से गांवों की तस्वीर बदल रही है. राज्य सरकार की योजनाओं की नकल अब की जा रही है. भाजपा किसानों की विरोधी है. भाजपा खैरागढ़ को जिला बनाने का विरोध कर रही है. रमन सिंह ने चिटफंड कंपनी खुलवा के किसानों को लूटने का काम किया है.