पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. शासन के दिशा-निर्देश पर बुधवार को गरियाबंद में जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में जिले की कई टीमों ने हिस्सा लिया. ग्राम चिखली की जय शंकर रामायण मंडली को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला. जिसके बाद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विधायक अमितेष शुक्ल ने विजेता टीम को 50 हजार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया. साथ ही बीजेपी को भी आड़े हाथ लिया.
विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल
जिले की विजेता टीम अब 8 से 10 अप्रैल को जांजगीर चांम्पा के शिवरीनारायण में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. जिसमें प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 5 लाख 3 लाख और 2 लाख रुपए पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा. गरियाबंद जिले की विजेता टीम भी जल्द ही शिवरीनारायण के लिए रवाना होने वाली है.
राम पर सियासत
जिला प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल राजिम विधायक ने श्रीराम को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने श्रीराम के नाम पर केवल वोट बटोरने का काम किया है, जबकि उनकी पार्टी भगवान राम के आदर्शों को रामायण प्रतियोगिता के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. इस दौरान विधायक अमितेष शुक्ल ने सीएम भूपेश बघेल द्वारा रामायण प्रतियोगिता शुरू करने की पहल को अद्भुत बताया.
उन्होंने कहा कि रामायण के महत्व को समझकर उसे जन जन तक पहुंचाने की शुरुआत सीएम भूपेश बघेल ने की है. सरकार द्वारा शुरू की गई रामायण प्रतियोगिता को लेकर गांव-गांव में उत्साह का माहौल है. उन्होंने कहा कि रामायण श्रवण करने से लोग पुण्य प्राप्त कर रहे हैं. कांग्रेस और भूपेश सरकार को भी इसका पुण्य अवश्य मिलेगा. कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें