सुप्रिया पांडेय, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को खैरागढ़ दौरे पर हैं. दौरे पर जाने से पहले सीएम भूपेश ने हेलीपैड में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान सीएम भूपेश ने खैरागढ़ उपचुनाव के प्रचार को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. साथ ही कंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर भी तंज कसा है.
सीएम भूपेश ने आगे कहा कि, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने छत्तीसगढ़ को दिवालिया किए जाने की बात कही. यहां किसानों का ऋण माफ किया गया, 2500 रुपए प्रति क्विंटल से धान की खरीदी की जा रही. किसानों और मजदूरों के हित के लिए यदि हमे लोन भी लेना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे. लेकिन भाजपा किसान विरोधी है, किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा. तीन काले कानून भी लाए गए थे, रमन सिंह चुनावी साल में किसानों को बोनस देते थे उसके बाद वह मुकर जाते थे.
आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ दिया, ये पीएम आवास की बात करते हैं. रमन सिंह को इतना ही चिंता थी तो वे अपने कार्यकाल में मकान क्यों नहीं बनवा पाए? 15 साल में उन्होंने क्या किया, ये जिला और तहसील बनाए जाने का भी विरोध करते हैं.
सीएम भूपेश ने कंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर भी तंज कसा है. सीएम भूपेश ने कहा कि, उत्तर प्रदेश 26 प्रतिशत लोन लिया गया और छत्तीसगढ़ में 22 प्रतिशत तो दिवालिया छत्तीसगढ़ में नहीं उनके राज्य (उत्तर प्रदेश) में हो रहा है.
प्रहलाद पटेल के बयान से पलटने पर मुख्यमंत्री ने कहा पत्रकार के पूछने पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को दिवालिया कर रहे हैं. राज्य सरकार किसानों को बोनस दे रही है. भाजपा के नेता उसका विरोध कर रहे हैं या समर्थन. कर्मचारियों के लिए पेंशन स्कीम का वे समर्थन करते हैं या विरोध ये भाजपा के नेता बताएं.
डॉ रमन सिंह के वायरल वीडियो को लेकर सीएम ने कहा डॉ रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे तो वे कहीं गए नहीं थे अब खाली हो गए है, वोट लेना है तो वे पान ठेला पहुंच रहे चाय दुकान में चाय की चुस्की ले रहे उनके पास करने को कुछ नहीं है. साथ ही नल जल योजना को लेकर सीएम ने कहा कि प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें