दीपक कौरव, नरसिंहपुर। सोशल मीडिया पर दो युवकोंं की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पांच से छह बदमाश लात-घूसों और बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा का है। जिसमें युवा मोर्चे के कुछ लोग दो युवकों को पीट रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है।
मध्य प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने इस वायरल वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक पत्र लिखकर दोषियों पर कार्रवाई करवाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि भाजपा जिला युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। इसकी जांच करवाकर कार्रवाई करें साथ ही उन्होंने आरोपियों पर ‘मामा का बुलडोजर’ से कार्रवाई की बात कही है।
पहले सम्मान अब अपमान! कोरोना संकटकाल में सेवाएं देने वाले हेल्थ वर्कर्स भीख मांगने को मजबूर, जानिए क्या है वजह?
वहीं नरसिंहपुर पुलिस इस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर एक्शन लिया जाएगा।आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच में जो भी दोषी होंने उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें