प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ में निवेशकों की राशि वापसी के लिए चिटफंड कंपनियों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. वहीं आज सिटी कोतवाली पुलिस ने PACL कंपनी के डायरेक्ट सुब्रता भट्टचार्य को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, दो वर्ष पूर्व PACL कंपनी के लोग पैसे दोगुने करने के नाम से सैकड़ों लोगों से 1 करोड़ रुपये से अधिक रकम जमा जमा करा कर फरार हो गए थे, जिस पर लोगों ने सिटी कोतवाली और कुंडा थाना में PACL कंपनी के विरुद्ध शिकायत की थी.

उसके बाद से पुलिस विगत वर्षों से PACL कंपनी के डायकरेक्टर की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन सुब्रता भट्टचार्य ने पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. पुलिस ने बड़ी मशक्कद के बाद आज PACL कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

कवर्धा ASP मनीषा ठाकुर ने कहा कि आरोपी PACL के डायरेक्टर के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है.