राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। देशभर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिस कारण आम जनता महंगाई की मार झेल रही है. इसके विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर विरोध जता रही है. अब कांग्रेस ने महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता अक्षय कुमार का पुतला फूंका हैं. क्योंकि ये दोनों अभिनेता महंगाई को लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.

कानूनी पचड़े में फंसा बच्चन परिवार: राज्यसभा सांसद जया बच्चन को कोर्ट ने भेजा नोटिस, जमीन सौदे के मामले में कोर्ट में लगानी होगी हाजिरी

दरअसल महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया. अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने दोनों का पुतला भी जलाया. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभिनेताओं पुतला फूंका है. अब तो कुछ बोलो.. जैसे नारे पोस्टर में छापवाए गए.

हे राम! बापू का फिर अपमान: पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं गांधी, भारत किसी गांधी या टकले का नहीं, उनकी जगह नाथूराम की लगाई जाए मूर्ति- सुधाकर चतुर्वेदी

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने कांग्रेस शासनकाल में पेट्रोल से बढ़े दामों का विरोध किया था. अब दोनों अभिनेता मौन हैं. महंगाई को लेकर दोनों अभिनेता न ट्वीट कर रहे न ही विरोध के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं.

https://youtu.be/H5KhVGG3Vas

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा

IAS ने काटी हाथ की नस: खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल, खुदकुशी की कोशिश करने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus