खैरागढ़. राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आगामी खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बार्डर एरिया में चेकिंग प्वाइंट्स का जायजा लिया. साथ ही अन्य तैयारियों का भी मुआयना किया.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान आसामाजिक तत्व अवैध शराब और नशीले पदार्थ आदि विधानसभा क्षेत्र में ना ला सके, इसलिए चेक प्वाइंट्स से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की पुलिस चेकिंग करेगी.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
इसके अलावा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने आज म्यूनिसिपल स्कूल गांधी सभागार राजनांदगांव से फ्लैग मार्च भी निकाला. जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरा.
12 अप्रैल को है चुनाव
बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को मतगणना होनी है. लिहाजा चुनाव से पहले कलेक्टर और एसपी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. चुनाव को लेकर पार्टियां भी लगातार सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. दोनों पार्टियों के नेता मैदान में जमे हुए हैं. गौरतलब है कि खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद से ये सीट खाली है.
मुख्यमंत्री खुद संभाल रहे मोर्चा
उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. पिछले 5 दिनों से वे लगातार सभाएं कर रहे हैं. इसके अलावा मंत्री, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं. वहीं भाजपा भी जोर-शोर से पार्टी के पक्ष में माहौल बना रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक