हकिमुददीन नासिर, महासमुंद. शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद के छात्र -छात्राएं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले एनएच-353 पर बरोण्डा चौक के पास चक्का जाम कर दिया. छात्रों की मांग है कि उनके स्कूल का नाम बदलकर स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल न रखा जाए. इसको लेकर छात्र-छात्राओं ने एवीबीपी के साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं.

बता दें कि, छात्र-छात्राओं ने स्कूल के नाम में बदलाव को लेकर एनएच-353 को जाम कर नारेबाजी की. चक्काजाम लगभग एक घंटे तक चला. सूचना पर पुलिस, शिक्षा विभाग के आला अधिकारी और एसडीएम मौके पर पहुंचकर बच्चों को समझाने का प्रयास किया,पर बच्चे मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि उसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए एवीबीपी के लोगों को जबरिया उठाकर बस में बिठाया. इस बीच पुलिस नाबालिग छात्रों को भी घसीटते हुए बर्बरता पूर्वक गाड़ी में बिठाया, तब जाकर चक्काजाम खत्म हुआ.

इसे भी पढ़ें- अंधा सिस्टम और बेलगाम सरपंच-सचिवः अधिकांश पंचायतों में लटके ताले, CEO की लापरवाही, कलेक्टर के आदेश को अधिकारियों का ठेंगा, नींद में जिम्मेदार…

वहीं चक्काजाम को लेकर बच्चों का कहना है कि हमारे स्कूल का नाम बदल दिया जाएगा तो हम लोग कहां पढ़ेंगे. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि नाम नहीं बदला जाएगा. बच्चों के साथ पुलिस का ये व्यवहार ठीक नहीं है. इस मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम का कहना है कि बच्चों के साथ जोर जबरदस्ती नहीं की गई और एवीबीपी के लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि स्कूली छात्रों को पुलिस जबरदस्ती टांगकर बस में बिठा कर ले गई है. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले मे पुलिस किन-किन लोगों पर क्या कार्रवाई करती है.