उत्तर प्रदेश. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर- महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के लिए हो रहे MLC चुनाव में मतदान करेंगे. सीएम शुक्रवार देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक वे कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी करेंगे.
बता दें कि MLC चुनाव के लिए 9 अप्रैल को गोरखपुर-महाराजगंज जिले के 33 बूथों पर वोटिंग होगी. गोरखपुर-महाराजगंज विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से सिर्फ दो ही उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी से सीपी चंद चुनावी मैदान में हैं. सपा ने रजनीश यादव को अपना चेहरा बनाया है.
नगर निगम भवन परिसर में वोट डालेंगे सीएम
कुल 33 बूथों पर 54 हजार 449 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. गोरखपुर में 21 और महाराजगंज में 12 बूथ बनाए गए हैं. सभी ब्लॉकों में एक-एक बूथ बनाए गए हैं. सीएम योगी नगर निगम भवन परिसर में वोट डालेंगे.
एक बार फिर सुर्खियों में आसाराम, गोंडा स्थित आश्रम से कार में मिला लापता बच्ची का शव
12 अप्रैल को काउंटिंग
मतदान खत्म होने के बाद मतपेटियां कचहरी क्लब भवन में रखी जाएंगी और 12 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग होगी. बता दें कि ये मतदान बैलट पेपर से हो रहा है और हर मतदाता को बैलट पेपर पर पेन के माध्यम से प्रत्याशियों के सामने वाले कॉलम में वरीयता के एक या दो नंबर लिखने होंगे.
लोगों की सुनेंगे समस्या
इसके अलावा मुख्यमंत्री भारत सेवाश्रम संघ दाउदपुर के परिसर में दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा रामनवमी के अवसर पर सुबह गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन और भोज कार्यक्रम में भाग लेंगे. साथ ही गोरक्षपीठ के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक