शेखर उप्पल, गुना। शहर के प्रतिष्ठित फर्नीचर व्यापारी के अपहरण का प्रयास करने वाले 10 हजार के इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि गुना के फर्नीचर के व्यापारी अमित लांबा पंजाबी मोहल्ला 2 अप्रैल को रात में घूमने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में बड़े पुल के पास एक गाड़ी रुकी। गाड़ी में बैठे आरोपियों ने अमित लांबा से पता पूछने के बहाने उनको पास बुलाया और अपहरण करने की कोशिश की।
अमित वहां से जैसे तैसे भाग निकले और सिटी कोतवाली जाकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई। घटनास्थल पर जाकर देखा तो सारे बदमाश घटनास्थल से फरार हो चुके थे। एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने एक विशेष टीम को गठित की। उस टीम ने 6 दिन में ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
Read More: पिता के पद चिन्हों पर चला बेटा: सीएम राइज स्कूल के लिए कम पड़ रही थी सरकारी जमीन, ग्रामीण ने अपनी 4 बीघा जमीन दे दी दान
एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि इसमें मुख्य आरोपी शुभम ओझा जो व्यापारी के फर्नीचर की दुकान पर काम करता था। आरोपी शुभम को अमित की हर चीज की जानकारी रखता था। डेढ़ माह पूर्व काम छोड़ दिया था और साथियों को बिहार से बुलाकर यहां का अपहरण करने की साजिश रची थी लेकिन नाकाम रहे। आरोपियों के पास से 32 बोर की देशी पिस्टल, 3 जिंदा राउण्ड, एक रस्सी, नशीला पदार्थ एवं एक कार बरामद की है। कार में नम्बर प्लेट नहीं थी लेकिन पुलिस ने कार नम्बर नम्बर MP 04 CJ 3968 बताया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें