जमात उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने 31 साल जेल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने 3 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने हाफिस सईद को टेरर फंडिंग के दो मामलों में सजा सुनाई है.

आतंकी हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है. वहीं अमेरिका ने उसके सिर पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम भी रखा है. बता दें कि हाफिज सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमले में भी शामिल रहा है.

हाफिज मुहम्मद सईद पाकिस्तान का एक कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक है और जमात-उद-दावा का प्रमुख है. ये मुख्य रूप से पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन है. यह मुंबई आतंकी हमले का मास्टर माइंड भी रहा है.