रायगढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में चुनाव को लेकर सीएम बघेल प्रचार प्रसार में जुटे हैं. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल खैरागढ़ के खुड़मुड़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया. सीएम तीसरी सभा को संबोधित किए हैं. आज की अंतिम सभा बीरूटोला में संबोधित करेंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल में खैरागढ़ का विकास क्यों नहीं हुआ. अगर खैरागढ़ रमन सिंह का पैतृक भूमि तो जिला क्यों नहीं बनाया. रमन सिंह ने किसानों को बोनस का पैसा नहीं दिया.
सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने किसानों को सिर्फ छलने का काम किया था. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हमने किसानों का कर्जा माफ किया. किसानों से हमने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की. अंतर की राशि हमने किसानों को दी.
सीएम बघेल ने कहा कि किसानों से हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया. बिजली बिल हमने हाफ किया. सिंचाई कर हमने हाफ किया. जलाशय गहरीकरण की मांग पूरी होगी. किसानों के खेत में पानी पहुंचाने का काम करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसान-मजदूर प्राथमिकता में हैं, लेकिन रमन सरकार में चिटफंड के नाम पर किसानों को लूटा गया. हमारी सरकार के बाद पैसे वापसी का काम किया गया. इसलिए हम कांग्रेस को जीताने की मांग कर रहे हैं.