कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर सीएमएचओ डॉक्टर मनीष शर्मा ने शहर में बिना वैधता के संचालित हो रहे 15 निजी अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। दरअसल अस्पतालों को 31 मार्च तक पंजीयन के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करना होता है। इन अस्पतालों ने समय बीत जाने के बाद भी पंजीयन नहीं कराया। इसके चलते सीएमएचओ द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान यह अस्पताल बिना नवीनीकरण के संचालित होते हुए पाए गए लिहाजा इन अस्पतालों के पंजीयन को निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।

हिला आरक्षक की सेवा देखकर आप भी करेंगे सलामः 90 वर्षीय वृद्ध महिला मंदिर की सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रही थी, कांस्टेबल ने गोद में उठाकर कराए बीस भुजी माता के दर्शन, देखिए VIDEO

गौरतलब है कि अस्पतालों के नवीनीकरण के जरिए इस बात का आकलन किया जाता है कि अस्पताल के अंदर सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं नियमानुसार उपलब्ध है या नहीं। सुविधाओं की उपलब्धता के आधार पर ही अस्पताल के पंजीयन का नवीनीकरण किया जाता। ऐसे में इन अस्पतालों द्वारा अपने पंजीयन का नवीनीकरण भी नहीं कराया गया था और बिना वैधता के संचालित भी कर रहे थे।

प्यार में धोखाः नाबालिग की जिस्म से खेलता रहा युवक, बालिग होने पर शादी से कर दिया इनकार, अब खा रहा है जेल की हवा

इन अस्पतालों के पंजीयन किए गए हैं निरस्त

कुसुम मेमोरियल हेल्थ एंड जनरल अस्पताल विनय नगर सेक्टर 4

त्रिवेदी नर्सिंग होम नई सड़क

गजवानी नर्सिंग होम लक्ष्मीगंज

डॉ बांदिल मेमोरियल ऑर्थोपेडिक एंड रिसर्च सेंटर शिंदे की छावनी

बंसल नर्सिंग होम आर्मी बजरिया

दृष्टि आई केयर राम मंदिर चौराहा

साईं हॉस्पिटल एमके प्लाजा

काया हॉस्पिटल कैसरबाग मेला रोड

प्राशी हॉस्पिटल बरौआ

एनके मेमोरियल हॉस्पिटल करगवां रोड

डीएनए हॉस्पिटल बरौआ

प्रखर हॉस्पिटल बरौआ

जय मां भगवती अस्पताल भिंड रोड

डीसी मेमोरियल अस्पताल तिगरा रोड

एसके मेमोरियल हॉस्पिटल गोले का मंदिर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus