पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। शिक्षक की लाश सड़क किनारे पेड़ पर लटकी मिली है. मामला पांडुका थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मौत के कारणों की जांच के लिए मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, शिक्षक पूनम ध्रुव की लाश शुक्रवार शाम कुम्हरपारा के पास सड़क किनारे एक पेड़ पर लटकी हुई मिली. ग्राम बेन्द्री में रहने वाला शिक्षक खट्टी प्रायमरी स्कूल में पदस्थ था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अंधेरा हो जाने के कारण शुक्रवार शव का पंचनामा नहीं कर पाई. शनिवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया.

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक पूनम शुक्रवार को स्कूल आया था, लेकिन छुट्टी के बाद वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने तलाश शुरू की तो उनका शव सड़क के किनारे पेड़ पर लटका हुआ मिला. शिक्षक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नही हो पाया है.

इसे भी पढ़ें : 15 हजार में खरीदकर नाबालिग के जिस्म का करने लगी सौदा, पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी महिला…

पांडुका थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने मृत शिक्षक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इससे इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उसने ऐसा कमद क्यों उठाया. मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. परिजनों से भी मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने जल्द ही मौत के कारणों का खुलासा होने का भरोसा दिलाया है.

इसे भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना रोकने इस जिला पुलिस की नायाब पहल, दुर्घटनाजन्य स्थलों के करीब बसे गांवों में बनाए जाएंगे ‘गुड सेमेरिटन’…