कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने अवैध तरीके से प्लॉटिंग करने के आरोप में बरेला थाने में महिला बिल्डर पर एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है की मोती बिल्डिंग मेनरोड सदर निवासी नैंसी स्वामी बिना परमिशन के ही प्लॉटिंग का काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के अबतक 32 प्लॉट बेच चुकी है।

BIG NEWS: 15 निजी अस्पतालों का लाइसेंस रद्द, लिस्ट में कई बड़े अस्पताल, देखिए पूरी लिस्ट

बरेला नायब तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम ने बताया कि बिल्डर नैन्सी स्वामी पति फ्लेरेट प्रकाश नेग्राम नीमखेडा के पास करीब 780 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रही थी।
अवैध प्लॉटिंग करने के लिए महिला बिल्डर को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है। वहीं अवैध प्लाटिंग के फेर में फंसने वाले लोग परेशान लिहाजा लोग अब अपने पैसों के लिए चक्कर काटने को मजबूर हैं। लोग इस चिंता के है कि उनके प्लॉट का क्या होगा।

रफ्तार का कहरः परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्रैक्टर ने कुचला, चंबल नदी से अवैध रेत लेकर जा रहा था चालक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus