मुंबई. बिना डेबिट कार्ड किसी भी एटीएम से अब पैसा निकाल सकेंगे. रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को एटीएम से बिना कार्ड नकदी निकासी की सुविधा शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया है. इससे कार्ड धोखाधड़ी और क्लोनिंग पर अंकुश लगेगा. अभी कुछ ही बैंक इस तरह की सुविधा दे रहे हैं.

  रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा, यूपीआई का उपयोग करते हुए इससे लेनदेन किया जा सकेगा और लोगों को आसानी होगी. एनपीसीआई, एटीएम नेटवर्क व बैंकों को जल्द ही अलग-अलग निर्देश जारी किए जाएंगे. एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग से ग्राहकों की पहचान की जाएगी जबकि ऐसे लेनदेन का निपटान एटीएम नेटवर्क के माध्यम से ही होगा.

कैसे निकलेगा पैसा

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है, जिसमें कोई यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe आदि होना चाहिए.

  • सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें.
  • उसमें आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का विकल्प (स्टेट बैंक में क्यूआर कैश) दिखेगा.
  • अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें.
  • यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे.
  • आगे की प्रक्रिया पहले जैसे ही होगी, जिसमें आपको जितने पैसे चाहिए वह रकम डालनी होगी और पैसे निकल आएंगे.

 ईएमआई कम नहीं होगी

रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक में प्रमुख नीतिगत दरों में 11वीं बार कोई बदलाव नहीं किया और इसे चार प्रतिशत के निचले स्तर पर कायम रखा है. इसका मतलब है कि बैंक कर्ज की मासिक किस्त में बदलाव नहीं होगा. रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई, 2020 को रेपो दरों में बदलाव किया था.


छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक