महोबा. यूपी के महोबा जिले में तैनात आईएएस अधिकारी को जान से मारने की कथित धमकी देने वाले एक वायरल ऑडियो की जांच के स्थानीय प्रशासन ने आदेश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महोबा के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कुलपहाड़ में तैनात उप जिलाधिकारी आईएएस श्वेता पांडेय को गोली मारने की धमकी भरा एक आडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया गया है. उन्होंने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट आर एस वर्मा को मामले की जांच करने काे कहा गया है.
बता दें कि पिछले दिनों महोबा के कुलपहाड़ में फूड इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह शराब के नशे में एसडीएम स्वेता पांडेय के कार्यालय पहुंचे थे जहां उनके द्वारा एसडीएम से अभद्रता कर दी गई. फूड इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और जब नायब तहसीलदार ने रोका तो उसके साथ भी गाली गलौज की. इस मामले में एसडीएम द्वारा फूड इंस्पेक्टर की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी और पुलिस हिरासत में फूड इंस्पेक्टर का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया था.
इसे भी पढ़ें – UP में मतगणना के बाद फूटा ऑडियो बम, अधिकारी ने बताया- बदली गई थी EVM, अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट को लिखी चिट्ठी
अब यह मामला इस कदर गहराया है कि फूड इंस्पेक्टर ने एक स्थानीय पत्रकार से फोन पर बातचीत करते हुए एसडीएम कुलपहाड़ श्वेता पांडे को गोली मारने की धमकी दे डाली. फोन कॉल पर बात की रिकॉर्डिंग जमकर वायरल हो रही है जिसमें फूड इंस्पेक्टर बात करते हुए एसडीएम कुलपहाड़ को जान से मारने के लिए गोली मारने की बात कह रहा है. इस मामले में ऑडियो वायरल होते ही एसडीएम श्वेता पांडे ने लिखित शिकायत डीएम महोबा और पुलिस अधीक्षक से की है जिसको लेकर दोनों ही अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.
बताया जाता है कि पुलिस द्वारा एक तम्बाकू मिश्रित गुटखा से भरा पिकअप वाहन पकड़ा गया था जिस पर एसडीएम कुलपहाड़ स्वेता पांडेय ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे मगर फूड इंस्पेक्टर और कोतवाली प्रभारी ने बिना एसडीएम के जानकारी के ही वाहन छोड़ दिया. इसी मामले को लेकर फूड इंस्पेक्टर नागेंद्र को एसडीएम ने बुलाया था जहां उनके द्वारा शराब के नशे में एसडीएम से अभद्रता की गई जिसके बाद अब एसडीएम को गोली मारने का फूड इंस्पेक्टर का ऑडियो भी वायरल हो रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक