लखनऊ. सोनभद्र में अवैध खनन की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन स्तर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. दस दिनों पूर्व निलंबित किए गए जिलाधिकारी टीके शिबू के बाद अब गाज वहां पर तैनात खनन विभाग के अधिकारियों पर गिरी है.

ज्येष्ठ खान अधिकारी जनार्दन प्रसाद द्विवेदी सहित चार अधिकारियों को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. खनन विभाग की निदेशक डा. रौशन जैकब ने मुख्यालय से इनकी संबद्धता का आदेश शनिवार की शाम को जारी किया. ज्येष्ठ खान अधिकारी द्विवेदी के साथ ही सोनभद्र के खान अधिकारी विकास सिंह परमार व वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा खान निरीक्षक सुखेंद्र सिंह मुख्यालय से संबद्ध किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : रेलवे ठेकेदार से वसूली, विधायक समेत चार के खिलाफ FIR, दो आरोपी गिरफ्तार

मुख्यालय में तैनात आशीष कुमार को सोनभद्र का ज्येष्ठ खान अधिकारी व राहुल कुमार सिंह को खान अधिकारी तथा बांदा में तैनात ईश्वर चंद्र को खान निरीक्षक के पद पर वहां भेजा गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल सोनभद्र में जाकर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है.