महासमुंद। डोंगरीपाली इलाके की नाबालिग लड़की को महासमुंद का एक युवक शादी का झांसा देकर ले गया. पुलिस ने नाबालिग को तमिलनाडु के कोयंबटूर से रेस्क्यू किया है. वहीं आरोपी युवक पर नाबालिग को भगा ले जाने, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

जानकारी के मुताबिक डोंगरीपाली की एक महिला ने 5 फरवरी अपनी लगभग 17 साल की बेटी के घर से बिना कुछ बताए गायब हो जाने की सूचना दर्ज कराई थी.

महिला ने बताया था कि 29 जनवरी शाम 4 बजे किशोरी घर से चली गई थी. उसने आशंका जाहिर की थी कि उसकी बेटी को सिहोड़ा महासमुंद का चंद्रशेखर चौहान भगा ले गया है.

इस बात की जानकारी एसपी अभिषेक मीना को हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सारंगढ़ एसडीओपी को नाबालिग को रेस्क्यू करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

डोंगरीपाली पुलिस की टीम ने किशोरी की सहेली, परिजन और परिचितों से लिए बयान के साथ सर्विलांस के जरिए नाबालिग और आरोपी प्रेमी का पता लगाया. पुलिस को जोड़े कोलरपट्‌टी मंगलम कोयंबटूर में होने की जानकारी मिली.

इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और किशोरी को रेस्क्यू किया. आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 363, 376 आईपीसी एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की. न्यायालय ने युवक को रिमांड पर जेल भेज दिया.