समीर शेख, बड़वानी/ राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। खरगोन के बाद बड़वानी के सेंधवा में भी रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव होने से बवाल मच गया। कई जगह पर उपद्रव और आगजनी की घटनाएं भी हुईं। उपद्रवियों ने बाइक और स्कूटी में आग लगा दी। साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी जमकर तोड़फोड़ की।
शहर के जोगवाड़ा रोड़ पर पथराव हुआ है। जिससे टीआई समेत कई लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस बल तैनात है। इधर उपद्रव की जानकारी मिलते ही कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। फिलहाल इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
शोमा यात्रा पर मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल
इधर, राजधानी भोपाल में रामनवमी के अवसर पर हिंदूओं द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा देशभर के लिए एकता और भाईचारे की मिशाल बनी। जहां एक ओर विभिन्न संगठनों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया, वहीं दूसरी ओर जगह-जगह मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें