प्रतीक चौहान. रायपुर/नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल में गांजा तस्करी में लिप्त आरपीएफ सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक की गिरफ्तार के बाद पूरे आरपीएफ में इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप है. इस कार्रवाई में जो आरक्षक नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो पिछले दिनों बड़े साहब के परिवार में हुई शादी में शामिल होने रायपुर भी आया था.
इस मामले में आरपीएफ आईजी ने तीनों जोन के कमांडेंट और जोन के तमाम इंस्पेक्टरों की ऑन लाइन मीटिंग ली. सूत्र बताते है कि इस मीटिंग में नागपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी को जमकर फटकार लगाई गई है. इस फटकार में लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा किए गए खुलासे का भी जिक्र था जिसमें उक्त स्टॉफ की ड्यूटी डीएससी ऑफिस में लगाई गई थी, जबकि उक्त स्टॉफ शादी में शामिल होने रायपुर आया था.
इन्हें मिली चार्जशीट
गांजा तस्करी में और नामों के हो सकते है खुलासे
नागपुर पुलिस के सूत्रों की माने तो नागपुर में हुए गांजा तस्करी के मामले में आरपीएफ से और कुछ लोगों के नाम सामने आ सकते है. सूत्रों ने दावा किया है कि पुलिस ने डीएससी दफ्तर में पत्र लिखकर इतवारी में पदस्थ एक अन्य अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं इस मामले में आरपीएफ की पूछताछ के बाद कलमना में पदस्थ एक आरपीएफ स्टॉफ फरार बताया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे