नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को भीषण गर्मी के बीच सफदरजंग निगरानी स्टेशन पर अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आयानगर में यह 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य इलाकों में अधिकतम तापमान लोधी रोड का 42 डिग्री, पालम का 41.8, रिज का 43, जाफरपुर का 42.7, मुंगेशपुर का 43.4, नजफगढ़ का 43.5, पीतमपुरा का 43.4 और सलवान पब्लिक स्कूल का 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

दिल्ली: JNU में दो गुटों के बीच झड़प में 6 स्टूडेंट घायल

मंगलवार से राहत मिलने की संभावना

आईएमडी (INDIA METEOROLOGICAL DEPARTMENT) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश और विदर्भ में अगले 5 दिनों के दौरान लू चलने की संभावना है, हालांकि मंगलवार से इसमें थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. बीते 24 घंटे में हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 6-10 डिग्री सेल्सियस अधिक था. इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम10 के लिए 241 और पीएम 2.5 के लिए 84 था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) दिल्ली में रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में भीषण लू चलने की आशंका है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पांच साल में सबसे गर्म दिन रहा है.

दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से ज्यादा, संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत

72 साल बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में इतनी गर्मी

इससे पहले, दिल्ली में 21 अप्रैल 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का उच्चतम अधिकतम तापमान 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी ने अपनी चेतावनी में कहा कि 72 साल में यह पहली बार है, जब दिल्ली में अप्रैल के पहले हफ्ते में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है. शुक्रवार को सफदरजंग निगरानी स्टेशन पर अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह, गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 10 डिग्री अधिक था. 28 अप्रैल 1979 को गुरुग्राम में अब तक का उच्चतम अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

20 लाख रोजगार के लिए दिल्ली में बाजारों का विकास, शॉपिंग फेस्टिवल, फूड हब, स्टार्टअप और नई फिल्म पॉलिसी