लखनऊ. यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक होने से हडकंप मच गया. @UPGovt ट्विटर हैंडल को हैकर द्वारा हैक किया गया. हैक करने के बाद हैकरों ने यूपी सरकार के ट्वीटर हैंडल बॉयो और डिपी चेंज करने के साथ ही हजारों से अधिक ट्वीट कर डाले.
बता दें की बीते 3 दिन पहले हैकर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिपी बदलकर एनिमेटेड फोटो लगा दी और बायो में ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ऑफ चीफ मिनिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश की जगह पर @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया. इस घटना के तुरंत बाद साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली गई जिसके बाद फिर से अकाउंट को सुरक्षित किया गया. शातिर हैकर्स ने CM ऑफिस उत्तर प्रदेश के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 50 हजार से भी अधिक ट्वीट्स कर डाले थे, जिन्हें बाद में डिलीट किया गया.
इसे भी पढ़ें – CMO का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने बदली डीपी, यूजर्स को टैग कर किए ट्वीट्स
वहीं पूरी घटना पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया, “मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को दिनांक 09 अप्रैल, रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था, इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था. साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.”