नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 600 से ज्यादा हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों के मुकाबले संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 141 नए मामले सामने आए, वहीं 113 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 1 मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शनिवार को 10 हजार 939 टेस्ट हुए, जिसमें 1.29 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए. दिल्ली में कोरोना से अभी तक 18 लाख 66 हजार 243 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 18 लाख 39 हजार 478 मरीज ठीक हो गए, जबकि 26 हजार 157 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.4 फीसदी है.
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज 608
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 608 हो गए हैं. इनमें से होम आइसोलेशन में 450 मरीज और अस्पतालों में 17 मरीज भर्ती हैं. इनमें से आईसीयू में 7 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 6 मरीज भर्ती हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन घटकर 763 रह गए हैं. गौरतलब है कि अभी इसी साल जनवरी में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने जमकर तबाही मचाई थी. यहां यलो अलर्ट जारी किया गया था और तमाम प्रतिबंध लगाए गए थे. अब फिलहाल सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक