गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने गांजा तस्कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करी मामले में चेकिंग के दौरान बस से कूद कर फरार आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार किया है.
पेंड्रा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी. तिवारी ट्रेवल्स की बस जो दुर्ग से प्रयागराज चलती है. बस का नंबर सीजी 07 BY 8573 है, जिसमें गांजा का परिवहन किया जा रहा है. इसके बाद अमरपुर बायपास तिराहा के पास रुकवाकर तलाशी ली गई. जहां दोनों ड्राइवर ड्राइविंग सीट की ओर से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे.
बस के कैबिन में बैठा व्यक्ति बताया कि ड्राइवर का नाम महेश पटेल निवासी मऊ हनुमना और उसका सहयोगी ड्राइवर राजेश यादव ग्राम भट्टी जिला रीवा भाग गए. मौके से बस कीमती 30 लाख और 15 किलो गांजा जब्त किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इधर शिवरीनारायण में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने 1 बाइक सवार युवक और 1 गाय को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में गाय की मौके पर मौत हो गई. बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल है.
युवक के पैरों पर गंभीर चोट आई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने डायल 112 की टीम को सूचना दी. घायल युवक को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायल युवक का नाम आशीष यादव है, जो डभरा निवासी बताया जा रहा है.
वहीं इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसे ग्राम पंचायत कनस्दा में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने शिवरीनारायण पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद शिवरीनारायण पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर कार चालक युवक को पकड़कर थाने ले जाएगा.