रायपुर। छत्तीसगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो की नई टीम तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में ACB के SP और ASP का ट्रांसफर रोका गया है, जबकि बड़े पैमाने पर ACB के TI, SI, ASI समेत प्रधान आरक्षकों का तबादला किया गया है. गृह विभाग के अवर सचिव राम प्रसाद चौहान ने आदेश जारी किया है.
दरअसल, लंबी चौड़ी लिस्ट में कई अफसरों के नाम शामिल हैं, जिन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो से हटाकर अलग-अलग जिलों में भेज दिया गया है. इसके साथ ही बहुत से ऐसे इंस्पेक्टर और आरक्षक हैं, जिन्हें अलग-अलग जिलों से एंटी करप्शन ब्यूरो में पोस्टिंग दी गई है.
बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी पंकज चंद्रा का मुंगेली तबादला किया गया था, जबकि एडिशनल एसपी अमृता सोरी को डोंगरगढ़ भेजा गया था, लेकिन इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है.