अमृतांशी जोशी, भोपाल। शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet) की अहम बैठक आज होगी। बैठक सुबह 11.30 बजे से मंत्रालय में होगी। बैठक में 12 मार्गों पर टोल टैक्स में छूट मिलने और पटवारी के नवीन पदों के स्थापना को लेकर मुहर लग सकती है। वहीं रामनवमी पर खरगोन और बड़वानी में पत्थरबाजी की घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज आज बड़ी बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री दोनों जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम शिवराज को आज सम्मान होगा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश पुरस्कार (Champions of Change Madhya Pradesh Award) से सम्मानित करेंगे।

मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे सेल सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। बैठक में 12 मार्गों पर टोल टैक्स में छूट देने और पटवारी के नवीन पदों के स्थापना पर मुहर लग सकती है। साथ ही ई सिंचाई परियोजना और अन्य सेवा संबंधित प्रस्ताव में बैठक में रखे जा सकते हैं। ITI में गेस्ट प्रवक्ता को 14 हज़ार रुपय अब मासिक रुपए मिलने पर भी मुहर लग सकती है।

रामनवमी पर खरगोन और बड़वानी में पत्थरबाजी की घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज आज बड़ी बैठक करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। गृह विभाग के बड़े अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे। अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश शिवराज दे सकते हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज सम्मान होगा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्यमंत्री शिवराज को चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। सीएम शिवराज के साथ 26 हस्तियों को भी राज्यपाल सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus