भारत में कोरोना के मामले भले ही पहले के मुकाबले कम आ रहे हों, लेकिन बीते दो-तीन दिन से कोरोना केस में वृद्धी दर्ज की जा रही है, जिससे चौथे लहर का खतरा लगने लगा है. बीच में कुछ दिन तो कोरोना के नए मामले एक हजार से भी कम दर्ज किए गए. जिसे काफी राहतभरी खबर माना जा रहा था. लेकिन आज कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश के कई राज्यों में बढ़े केसों से चौथी लहर की आहट सुनाई देने लगी है. इस बीच दो शहरों के तीन निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और एक नोएडा के तीन निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन को स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद करना पड़ा है. एहतियात के तौर पर 11-13 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेगा. हालांकि, कक्षाओं का ऑनलाइन मोड अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा. राज्य सरकार ने 14 फरवरी से स्कूलों को फीजिकल कक्षाएं फिर से शुरू करने का आदेश दिया था. धीरे-धीरे अधिकांश स्कूल, पहले उच्च कक्षाओं के लिए, फिर अंतत: सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोल दिए गए. गाजियाबाद के जिन दो स्कूलों में कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं, उनमें से एक इंदिरापुरम इलाके में है.

यहां बढ़ रहे तेजी से केस

देश में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना मामलों में तेज गिरावट आई है, मंगलवार को कोरोना के 796 मामले ही सामने आए. इस बीच, नोएडा में वर्तमान में 54 सक्रिय मामले हैं, जबकि पड़ोसी गाजियाबाद का सक्रिय मामला दो नए मामलों के बाद बढ़कर 28 हो गया. बता दें कि भारत के गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ बढ़ने लगे हैं. एक सप्ताह में गुजरात में कोविड-19 के केस 89 प्रतिशत, हरियाणा में 50 प्रतिशत और दिल्ली में 26 प्रतिशत बढ़ें हैं.

पांच राज्यों को चेतावनी जारी

साथ ही आपको बता दें हाल ही के दिनों में गुजरात के वडोदरा में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट एक्सई से संक्रमित होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि देश में नए वैरिएंट एक्सई के कारण चौथी लहर आ सकती है. क्योंकि यह वैरिएंट 10 गुना तेजी से फैलता है. केंद्र की मोदी सरकार ने भी चीन और अमेरिका में बढ़ते कोविड के मामलों के बीच पांच राज्यों को चेतावनी जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, मिजोरम, दिल्ली, हरियाणा और केरल की सरकारों को पत्र लिखा है.