संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. चिल्फी चौकी क्षेत्र में लंबे समय से गांजे की तस्करी हो रही है. इस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में लोरमी के चिल्फी चौकी अंतर्गत पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, मुखबिर से मिली सूचना पर एसडीओपी माधुरी धिरही के निर्देश पर चिल्फी पुलिस टीम ने फुलवारी कला गांव में ओडिशा से आई एक कार की जांच की. गाड़ी में तीन लोग सवार थे. गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को दो किलो गांजा मिला.

इस पर पुलिस ने सारथी नाग (सहरापाली) गुलाब भोई और रमनचल बाघ उर्फ रिंकू (बालीगुड़ा) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (B) तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

खाकी की आड़ में वसूलीः छत्तीसगढ़ के इस थाने के SI ने कहा- सुसाइड नोट में है तुम्हारा नाम… बचना चाहते हो तो देने होंगे 2 लाख, अब SP ने…

जारी रहेगी कार्रवाई- एसडीओपी

एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने ओडिशा की ओर से आ रही कार से गांजा जब्त किया. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेगी. ताकि क्षेत्र में हो रहे गांजे की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके.

इनका रहा योगदान

इस कार्रवाई में चिल्फी चौकी प्रभारी सत्यम चौहान, प्रधान आरक्षक केएम आहिरे, प्रधान आरक्षक सुरेश जांगड़े सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.