एक्शन में मुख्यमंत्री: लापरवाह सरकारी कर्मचारियों की अब मुसीबतें बढ़ जाएगी. मुख्यमंत्री एक्शन मोड पर आ गए हैं. सरकारी कर्मचारी समय से ज्यादा देर तक अगर अब लंच करेंगे तो उनकी खैर नहीं. मुख्यमंत्री ने आधे घंटे से ज्यादा देर तक लंच करने वालों के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. आदेश का पालन नहीं करने पर नौकरी से हाथ धो सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सरकारी दफ्तरों में लंच टाइम से ज्यादा समय तक गायब रहने वाले कर्मचारियों के लिए निर्देश दिए हैं, जिसके मुताबिक अब सरकारी दफ्तरों में लंच करने का समय आधा घंटा हो गया है.
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह टीम-9 के साथ बैठक की. इस बैठक में ये निर्देश दिया गया है. दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यालय में इसे लेकर हाल ही में शिकायत मिली थी. जिसके बाद आज हुई बैठक में सरकारी दफ्तरों में लंच टाइम आधा घंटा करने का निर्णय लिया गया.
UP MLC ELECTION RESULT : प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में BJP की करारी हार, जानिए कौन जीता
अवैध संपत्तियों पर चल रहा बुलडोजर
बता दें कि पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा सत्ता हासिल की है. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ कई कार्रवाई की हैं. कई अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है.
डीएसपी को किया बर्खास्त
वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी ने महिला के शारीरिक शोषण के दोषी डीएसपी नवनीत नायक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. शहाजहांपुर में तैनात डीएसपी नवनीत नायक पर कुछ समय पहले मध्यप्रदेश के छतरपुर की एक युवती ने दुषकर्म का केस दर्ज कराया था. पीड़िता यूनिसेफ में कार्यरत है. जिसकी शिकायत पर नवनीत नायक को 12 अक्टूबर 2021 को निलंबित किया गया था. उन पर प्रतापगढ़ में सीओ पट्टी की तैनाती के दौरान फेसबुक के जरिए फ्रेंड बनाकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगा था. जिसके बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने बर्खास्त कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें