कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट रहने कहा है. इसमें दिल्ली-महाराष्ट्र अन्य राज्य शामिल है.

 केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा और मिजोरम में कोरोना के बढ़े मामलों को गंभीरता से लेने को कहा है. राजेश भूषण ने संबंधित विभागों को कोरोना के मामलों पर लगातार निगरानी बनाए रखने और संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

बढ़ेगी निगरानी

इन राज्यों को संक्रमण के खिलाफ पांच सूत्रीय रणनीति- टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोरोना उचित व्यवहार अपनाने को कहा है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी राज्यों को कोविड-19 के नए वेरिएंट ‘एक्स-ई’ को लेकर निगरानी और सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देश के प्रमुख विशेषज्ञों के साथ बैठक की.

बीते 24 घंटे में सामने आए 796 नए केस

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 796 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,36,928 हो गई है. देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 10,889 है. बीते 24 घंटे में 19 कोरोना संक्रमित मरीजों ने जान गंवाई है, जिसके बाद कोरोना से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,710 हो गई.

https://www.youtube.com/watch?v=VJmRy7BRVi8